ट्रंप ने फिर दोहराया भारत‑पाक संघर्ष विराम का दावा कहा‑ संभावित परमाणु युद्ध रोका
By : hashtagu, Last Updated : December 23, 2025 | 2:14 pm
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हिंसक टकराव और संभावित युद्ध को रोकने में भूमिका निभाई है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को संघर्ष विराम की ओर ले जाने में मदद की, जिससे एक बड़े विनाशकारी संघर्ष को टाला गया. वे यह दावा कई बार कह चुके हैं कि अमेरिका की समझौता नीति से भारत‑पाक तनाव कम हुआ.


