बेटे से चलती कार में स्टंट, पिता ने मांगी माफी
By : ira saxena, Last Updated : September 24, 2025 | 10:07 pm
By : ira saxena, Last Updated : September 24, 2025 | 10:07 pm
उज्जैन, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में एक पिता को चलती कार में अपने नाबालिग बेटे से खतरनाक स्टंट करवाना महंगा पड़ गया। घटना मंगलवार रात की है जब दीपक पमनानी नामक व्यक्ति तेज़ रफ्तार फॉर्च्यूनर कार में बेटे को दरवाज़े पर लटकाकर सड़कों पर दौड़ा रहा था।
आरक्षक सर्वेश मालवीय की नज़र इस हरकत पर पड़ी, जिन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी और कार का पीछा किया। इसके बाद पंवासा थाना प्रभारी घमर सिंह मंडलोई और महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी ने मिलकर कार को पुलिस मेस के पास रोका।
पूछताछ में आरोपी ने इसे “मजाक” बताया, लेकिन पुलिस ने सख्ती से समझाया कि इस हरकत से बच्चे की जान खतरे में पड़ सकती थी। पुलिस की फटकार के बाद आरोपी ने कान पकड़कर माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती न करने की बात कही।
पुलिस ने कार को माधव नगर थाने भेजा और दीपक पमनानी का ₹3,000 का चालान काटा गया। साथ ही घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया गया ताकि लोग ऐसी गैर-जिम्मेदार हरकतों से सबक लें।