यूपी में नशा मुक्ति केंद्र भेजे गए युवक ने खाने शुरू किए चम्मच और टूथब्रश

By : dineshakula, Last Updated : September 25, 2025 | 5:58 pm

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद (Ghaziabad) के एक नशा मुक्ति केंद्र में 35 साल का एक युवक इतना गुस्से में आ गया कि उसने चम्मच, टूथब्रश और पेन निगलने शुरू कर दिए। हापुड़ निवासी सचिन नाम के इस युवक को उसके परिवार ने एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। लेकिन वहां की स्थिति और खाने की कमी को लेकर वह बेहद नाराज़ था।

सचिन ने बताया कि पूरे दिन में बहुत ही कम सब्ज़ी और कुछ रोटियां ही दी जाती थीं। अगर घर से कुछ खाने को आता था, तो वह भी ज़्यादातर मरीजों तक नहीं पहुंचता था। कई बार तो दिन भर में सिर्फ एक बिस्किट ही मिलता था। इस गुस्से में आकर सचिन ने चुपचाप स्टील के चम्मच उठाने शुरू किए और उन्हें बाथरूम में जाकर तोड़कर टुकड़ों में निगलना शुरू कर दिया। वह पानी की मदद से उन्हें पेट तक पहुंचा देता था। धीरे-धीरे उसने टूथब्रश और पेन भी निगलने शुरू कर दिए।

कुछ दिनों बाद सचिन को पेट में तेज़ दर्द हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक्स-रे और सीटी स्कैन में सामने आया कि उसके पेट में बड़ी मात्रा में चम्मच, ब्रश और पेन हैं। डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के ज़रिए इन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन इतनी ज्यादा मात्रा में होने के कारण ऑपरेशन करना पड़ा। ऑपरेशन में डॉक्टरों ने उसके पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकाले।

इलाज करने वाले डॉक्टर डॉ. श्याम कुमार ने बताया कि ऐसा व्यवहार मानसिक रूप से परेशान लोगों में अक्सर देखा जाता है।