ट्रंप ने नेतन्याहू को कहा – तुम बहुत नेगेटिव हो, गाजा शांति समझौता नजदीक
By : dineshakula, Last Updated : October 6, 2025 | 1:45 pm
Israel, Gaza Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि वे “इतने नकारात्मक क्यों हैं” जब गाजा में दो साल से चले आ रहे खूनी युद्ध के बीच हमास और तेल अवीव के बीच शांति समझौता बनने वाला था। ट्रंप ने नेतन्याहू को फोन करके यह खुशखबरी दी कि हमास ने उनके गाजा शांति प्रस्ताव को मान लिया है।
लेकिन नेतन्याहू ने इस बात को अलग नजरिए से देखा और ट्रंप को बताया कि इस विकास पर “खुश होने की कोई बात नहीं है” और “इसका कोई मतलब नहीं निकलता”। इस बातचीत के बारे में अमेरिकी वेबसाइट एक्सियस ने एक स्रोत के हवाले से बताया कि ट्रंप ने कहा “मुझे समझ नहीं आता तुम हमेशा इतने नेगेटिव क्यों रहते हो, यह एक जीत है, इसे स्वीकार करो।”
रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की निजी बातचीत में नेतन्याहू ने ट्रंप को बताया कि वे हमास के इस जवाब को अस्वीकार मानते हैं। एक्सियस ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा कि नेतन्याहू चाहते थे कि अमेरिका और इजरायल इस बात का जवाब दें ताकि ऐसा न लगे कि हमास ने ट्रंप के प्रस्ताव को सकारात्मक रूप में स्वीकार कर लिया है।
लेकिन ट्रंप का नजरिया अलग था। वे चिंतित थे कि हमास उनके प्रस्ताव को पूरी तरह से खारिज कर देगा, इसलिए उन्होंने इस प्रतिक्रिया को एक डील की शुरुआत माना। इसी वजह से नेतन्याहू की कमज़ोर प्रतिक्रिया पर ट्रंप ने तीखा जवाब दिया।
यह बातचीत इस बात को दर्शाती है कि ट्रंप नेतन्याहू की शंकाओं को दूर करना चाहते हैं और यदि हमास डील करता है तो युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते हैं।
इस निजी बातचीत के बाद ट्रंप ने इजरायल से गाजा में हवाई हमले बंद करने का आदेश दिया। तीन घंटे बाद नेतन्याहू ने हवाई हमले रोकने का आदेश दिया।
बाद में ट्रंप ने एक्सियस को बताया कि वे गाजा में शांति समझौते के बहुत करीब हैं और अगले कुछ दिनों में इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे। ट्रंप ने कहा, “मैंने नेतन्याहू से कहा, बीबी, यह तुम्हारा जीतने का मौका है। वे सहमत हो गए। उन्हें सहमत होना ही होगा, उनके पास कोई विकल्प नहीं है। मुझसे अगर काम चलाना है तो सहमत होना जरूरी है।”
गाजा समझौते के लिए हमास, इजरायल और अमेरिका की प्रतिनिधि टीमें सोमवार को मिस्र में शांति वार्ता के लिए मिलेंगी। ट्रंप ने वार्ताकारों से “जल्दी काम करने” को कहा है ताकि गाजा में दो साल से जारी युद्ध खत्म हो और गाजा में बंदी बनाए गए बंधकों की रिहाई हो सके। इसके बदले इजरायल में बंद पैलेस्टीनियों को छोड़ा जाएगा।
पैलेस्टीनियाई समूह हमास के मुख्य वार्ताकार खलील अल-हैया मिस्र और कतर के मध्यस्थों से काहिरा में मुलाकात करेंगे। बातचीत में “अस्थायी युद्धविराम की तारीख तय करने” और शांति योजना के पहले चरण के लिए सहमति बनाने पर चर्चा होगी, जिसमें गाजा में बंद 47 बंधकों की रिहाई के बदले सैकड़ों पैलेस्टीनियों को रिहा किया जाएगा।
रविवार को अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा कि हमास और दुनिया भर के अरब और मुस्लिम देशों के साथ “सकारात्मक बातचीत” चल रही है।


