विवाह से पहले विजय देवरकोंडा शुरू करेंगे फिल्म ‘राउडी जनार्दन’ की शूटिंग
By : dineshakula, Last Updated : October 8, 2025 | 2:38 pm
By : dineshakula, Last Updated : October 8, 2025 | 2:38 pm
मुंबई: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) जल्दी ही अपनी नई एक्शन फिल्म ‘राउडी जनार्दन’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म की पूजा 11 अक्टूबर 2025 को मुंबई में होगी और इसकी नियमित शूटिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी. इस फिल्म का निर्देशन रवि किरण कोला कर रहे हैं. हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो यह फिल्म विजय की शादी से पहले की आखिरी शूटिंग प्रोजेक्ट हो सकती है.
विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में हैं. बताया जा रहा है कि वह अपनी लंबे समय से करीबी रहीं रश्मिका मंदाना से फरवरी 2026 में शादी करने जा रहे हैं. हालांकि दोनों की ओर से अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विजय की टीम ने इस खबर को सही बताया है.
विजय की पिछली फिल्म ‘किंगडम’ थी जिसे गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में विजय ने सूर्य उर्फ सूरी का किरदार निभाया था जो एक पुलिस कांस्टेबल होता है और अपने बचपन में बिछड़े बड़े भाई को ढूंढने के मिशन पर जाता है. यह मिशन उसे श्रीलंका के पास एक किलेनुमा टापू तक ले जाता है जहां उसे पता चलता है कि उसका भाई अब एक बड़े स्मगलिंग गैंग का सरगना बन चुका है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि विजय देवरकोंडा अपने इस नए प्रोजेक्ट से क्या नया लाते हैं और क्या वह वाकई रश्मिका मंदाना के साथ फरवरी में शादी के बंधन में बंधते हैं या नहीं.