बेंगलुरु में नॉर्थईस्ट की महिला से भेदभाव, ऑटो ड्राइवर ने दी गालियां और मारने की कोशिश
By : dineshakula, Last Updated : October 10, 2025 | 12:00 pm
बेंगलुरु: बेंगलुरु से नॉर्थईस्ट (Northest) की एक महिला के साथ भेदभाव का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया है कि एक उबर ऑटो ड्राइवर ने सिर्फ इसलिए गाली-गलौज की और मारने की कोशिश की क्योंकि वह नॉर्थईस्ट की रहने वाली हैं और कन्नड़ भाषा नहीं समझतीं।
महिला की पहचान इंस्टाग्राम यूजर एन बी (Enn Bii) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि यह घटना 2 अक्टूबर को हुई जब उन्होंने उबर के ज़रिए एक ऑटो बुक किया था। ऐप में दिखा कि ऑटो आ चुका है, लेकिन ड्राइवर मौके पर नहीं पहुंचा। समय की कमी के चलते उन्होंने वह राइड कैंसिल कर दी और दूसरी ऑटो से रवाना हो गईं। कुछ देर बाद पहला ड्राइवर पवन एचएस वहां पहुंच गया और उनकी राह रोक ली।
महिला के मुताबिक ड्राइवर ने उनसे जबरन पैसे मांगने की कोशिश की, गालियां दीं, उन्हें मारने की कोशिश की और उनका वीडियो भी बनाया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला बार-बार कह रही हैं कि वह कन्नड़ नहीं समझतीं, फिर भी ड्राइवर लगातार उसी भाषा में बात करता रहा।
वीडियो में महिला कहती हैं, “यह मुझे इसलिए गालियां दे रहा है क्योंकि मैं नॉर्थईस्ट से हूं।” जब ड्राइवर ने हाथ उठाया तो महिला ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर भी ज़ोर से पढ़ती नजर आईं और कहा, “ये मुझे मारने की कोशिश कर रहा है।”
इस घटना के बाद महिला ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं।”
View this post on Instagram
वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु सिटी पुलिस ने महिला से घटना की लोकेशन और संपर्क जानकारी मांगी है।
उबर की ओर से भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी गई है। कंपनी ने कहा, “यह व्यवहार बेहद चिंता का विषय है, और हमें बेहद खेद है कि यह घटना हुई।” कंपनी ने मामले को अपनी स्पेशल टीम को सौंप दिया है ताकि आगे की जांच की जा सके।
यह घटना सिर्फ एक महिला से जुड़े दुर्व्यवहार का मामला नहीं है, बल्कि यह देश के भीतर नस्लीय और भाषाई भेदभाव की गंभीर समस्या को उजागर करता है। बेंगलुरु जैसे महानगर में इस तरह की घटनाएं सवाल उठाती हैं कि क्या विविधता को सम्मान देने की बात सिर्फ नारे तक सीमित रह गई है।

