EPF पैसा निकालना अब आसान: बिना दस्तावेज 100% निकासी की सुविधा
By : dineshakula, Last Updated : October 14, 2025 | 4:54 am
नई दिल्ली: कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। अब आप अपने EPF (Employees’ Provident Fund) अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकेंगे, वो भी बिना किसी दस्तावेज के। EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने 13 अक्टूबर 2025 को हुई सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की बैठक में यह ऐलान किया। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया ने की।
बैठक में EPF से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की गईं, जो नौकरीपेशा लोगों को त्वरित, पारदर्शी और डिजिटल सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
EPFO के नए फैसले – एक नजर में
1. अब 100% पैसा निकाल सकेंगे
अब कर्मचारी अपने PF खाते से पूरा पैसा निकाल सकते हैं, जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का हिस्सा शामिल होगा। शिक्षा, बीमारी, शादी, मकान आदि कारणों के लिए निकासी की सीमा भी बढ़ा दी गई है।
-
शादी के लिए 5 बार
-
शिक्षा के लिए 10 बार
-
मिनिमम सेवा अवधि घटकर 12 महीने हो गई है।
2. बिना कारण बताए भी पैसा निकालें
प्राकृतिक आपदा या बेरोजगारी जैसी स्थितियों में अब बिना कोई कारण बताए भी पैसा निकाला जा सकेगा। पहले कारण बताना जरूरी था, जिससे क्लेम खारिज हो जाते थे।
3. 25% बैलेंस रहेगा तो ब्याज मिलता रहेगा
EPFO ने तय किया है कि खाते में कम से कम 25% बैलेंस रखना जरूरी होगा, जिससे 8.25% ब्याज और कंपाउंड इंटरेस्ट का लाभ मिलता रहे।
4. निकासी का प्रोसेस पूरी तरह ऑटोमैटिक
अब कोई भी दस्तावेज जमा नहीं करने होंगे। ऑटो सेटलमेंट प्रोसेस लागू किया जा रहा है, जिससे क्लेम जल्दी और पारदर्शी तरीके से निपटेंगे।
-
फाइनल सेटलमेंट की सीमा 2 महीने से बढ़ाकर 12 महीने
-
पेंशन निकासी की सीमा 2 महीने से बढ़कर 36 महीने
5. विश्वास योजना से जुर्माना कम
EPFO ने ‘विश्वास योजना’ शुरू की है, जिसमें PF जमा में देरी पर लगने वाले जुर्माने को 1% प्रति माह कर दिया गया है।
-
2 महीने की देरी पर 0.25%
-
4 महीने तक की देरी पर 0.50% जुर्माना
-
यह योजना 6 महीने तक चलेगी, जरूरत पड़ने पर आगे बढ़ सकती है।
6. EPS पेंशनर्स को डिजिटल सुविधा
EPFO ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के साथ समझौता किया है, जिससे EPS-95 पेंशनर्स अब घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा कर सकेंगे। इसकी लागत EPFO खुद वहन करेगा।
7. EPFO 3.0 – डिजिटल बदलाव की शुरुआत
EPFO ने EPFO 3.0 फ्रेमवर्क लॉन्च किया है, जिसमें मोबाइल ऐप, क्लाउड-बेस्ड सिस्टम और ऑटो क्लेम सेटलमेंट जैसी सुविधाएं होंगी। इससे 30 करोड़ से ज्यादा सदस्य लाभान्वित होंगे।
8. निवेश को सुरक्षित बनाने के लिए नए फंड मैनेजर्स
EPFO ने डेट फंड के बेहतर प्रबंधन के लिए 4 नए फंड मैनेजर नियुक्त किए हैं। यह फैसला PF निवेश पर बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
श्रम मंत्री मंडाविया ने डिजिटल सेवाओं का उद्घाटन किया
इस मौके पर श्रम मंत्री ने EPFO की नई डिजिटल सेवाओं की शुरुआत भी की। उन्होंने कहा कि नए नियमों से न सिर्फ पैसे निकालना आसान होगा, बल्कि रिटायरमेंट के लिए फंड भी सुरक्षित रहेगा।




