बीजेपी मुख्यालय में जनसुनवाई, डिप्टी सीएम ने सुनी कार्यकर्ताओं की शिकायतें

By : dineshakula, Last Updated : October 14, 2025 | 8:09 pm

रायपुर। बीजेपी सरकार में कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर रायपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय में जनसुनवाई (Jan Sunwaiye) आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को डिप्टी सीएम अरुण साव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को फोन कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में लगभग 300 कार्यकर्ता राजस्व, नगर निगम और पुलिस विभाग से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। डिप्टी सीएम ने हर शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागों को कॉल कर समाधान की प्रक्रिया शुरू करवाई।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, सहयोग केंद्र प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, सुनील पिल्लई समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। पार्टी नेताओं के मुताबिक, 5 अक्टूबर से जन सहयोग केंद्र की शुरुआत की गई है, जिसमें अब तक 900 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें से 500 से अधिक समस्याओं का समाधान किया जा चुका है। शेष लंबित मामलों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर (बुधवार) को दोपहर 2 बजे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहयोग केंद्र पहुंचेंगे। वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और त्वरित कार्रवाई करेंगे।

पार्टी का कहना है कि जन सहयोग केंद्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं और आम लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जा रहा है।