“मेरा मकसद युद्ध रोकना है”: ट्रंप ने इज़राइल में की शिरकत, नोबेल की मांग

By : dineshakula, Last Updated : October 13, 2025 | 10:00 pm

जेरुसलम (इज़राइल): अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (D0nald Trump) इज़राइल पहुंचे और उन्होंने वहां के संसद भवन, कनेसिट में बोलते हुए कहा है, “मेरा मकसद युद्ध रोकना है।” इस अवसर पर उन्हें स्वागत करते हुए सांसदों ने उन्हें खड़े होकर तालियाँ दीं। इस दौरान कुछ सांसदों ने ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग भी की।

ट्रंप ने कहा कि “जब आप आठ युद्धों को आठ महीनों में समाप्त कर देते हो, तो इसका मतलब है कि आपको युद्ध पसंद नहीं है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि इस शांति कदम से मध्य-पूर्व के लिए एक नया युग शुरू हो गया है।

उन्होंने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की प्रशंसा करते हुए कहा, “Thank you very much, Bibi. Great job.” और यह जोड़ी की कि अब बibi को थोड़ा दोस्ताना रवैया अपनाना चाहिए क्योंकि युद्ध अब समाप्त हो गया है।

ट्रंप ने कहा कि आकाश शांत है, बंदूकें चुप हैं, और यह भूमि अब शांति में जीने के योग्य है। उन्होंने मुस्लिम और अरब देशों की भूमिका की सराहना की, जिनके दबाव से हमास ने बंधकों को रिहा किया।

गाजा-मध्य-पूर्व संघर्ष में इस ब्रेक और बंधकों की रिहाई को ट्रंप ने एक निर्णायक मोड़ करार दिया।उन्होंने कहा कि यह केवल युद्ध का अंत नहीं है, बल्कि एक नए मध्य-पूर्व की शुरुआत है।