Virat Kohli IPL 2026: क्या RCB छोड़ रहे हैं कोहली? जानें सच्चाई

By : dineshakula, Last Updated : October 13, 2025 | 10:15 pm

नई दिल्ली। IPL 2026 को लेकर विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के रिश्ते पर उठते सवालों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि भले ही कोहली ने एक कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया हो, लेकिन RCB के लिए उनका खेलना तय है।

आकाश चोपड़ा ने कहा,

“विराट कोहली ने RCB के साथ कॉमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन किया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वह टीम छोड़ रहे हैं। अगर वो खेल रहे हैं, तो RCB के लिए ही खेलेंगे। टीम ने अभी-अभी IPL का खिताब जीता है, और कोई खिलाड़ी खिताब जीतने के बाद टीम नहीं छोड़ता।”

क्या है पूरा मामला?

स्पोर्ट्स वेबसाइट RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने IPL 2026 के लिए RCB के साथ एक कॉमर्शियल करार (Commercial Contract) साइन करने से इनकार कर दिया है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गईं कि क्या कोहली RCB छोड़ सकते हैं।

लेकिन आकाश चोपड़ा ने इस पर पूरी तरह विराम लगाते हुए कहा है कि यह सिर्फ एक साइड कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है, जो प्लेइंग कॉन्ट्रैक्ट से अलग होता है।

“ये ड्यूल कॉन्ट्रैक्ट हो सकता है, एक प्लेइंग और दूसरा कॉमर्शियल। लगता है कोहली ने सिर्फ कॉमर्शियल वाला मना किया है। लेकिन खेलने में कोई संदेह नहीं है,” चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा।

IPL 2024 में कोहली का प्रदर्शन

  • मैच: 15

  • रन: 657

  • औसत: 54.75

  • अर्धशतक: 8

RCB की पहली IPL ट्रॉफी जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही थी। ऐसे में यह कयास बेमानी हैं कि वह इतनी बड़ी उपलब्धि के तुरंत बाद टीम छोड़ देंगे।

IPL 2026: रिटेंशन की डेडलाइन

BCCI ने सभी 10 IPL फ्रेंचाइज़ियों को 15 नवंबर 2025 तक प्लेयर रिटेंशन लिस्ट जमा करने की डेडलाइन दी है। IPL 2026 की नीलामी दिसंबर में होनी है।

  • विराट कोहली RCB छोड़ने वाले नहीं हैं।

  • उन्होंने सिर्फ एक साइड कॉन्ट्रैक्ट यानी कॉमर्शियल डील को अस्वीकार किया है।

  • IPL 2026 में कोहली RCB के लिए ही खेलते नजर आएंगे।