टाइम मैगजीन के कवर पर तस्वीर देख नाराज हुए ट्रम्प, बोले- मेरे बाल गायब कर दिए

By : dineshakula, Last Updated : October 14, 2025 | 8:37 pm

न्यूयॉर्क, 14 अक्टूबर 2025:  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) एक बार फिर टाइम मैगजीन पर नाराज हो गए हैं। इस बार वजह बनी है पत्रिका के ताज़ा अंक का कवर, जिसमें ट्रम्प की एक तस्वीर छपी है। ट्रम्प ने सोमवार को ट्रुथ सोशल पर प्रतिक्रिया दी और इसे अपनी अब तक की “सबसे खराब तस्वीर” बताया।

ट्रम्प ने कहा कि टाइम मैगजीन ने उनके बारे में भले ही अच्छा लेख लिखा हो, लेकिन तस्वीर बेहद खराब है। उन्होंने लिखा,

“मेरे बाल गायब कर दिए गए हैं और सिर पर एक अजीब सी चीज तैरती हुई लगाई गई है, जो किसी छोटे ताज जैसी लगती है। ये बहुत अजीब है।”

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नीचे से ली गई तस्वीरें कभी पसंद नहीं आईं, और यह फोटो भी बहुत खराब है।

“यह बात बताना जरूरी है ताकि लोग समझें कि वे क्या कर रहे हैं।”

टाइम ने बताया ट्रम्प की ‘विजय’

टाइम मैगजीन के इस अंक में ट्रम्प को आत्मविश्वास से आगे देखते हुए दिखाया गया है, और कवर पर लिखा है — “His Triumph”, यानी “उनकी विजय”। यह रिपोर्ट मिडिल ईस्ट में ट्रम्प की भूमिका को लेकर है। रिपोर्ट लेखक एरिक कॉर्टलेसा ने गाजा युद्ध को रोकने की दिशा में ट्रम्प के प्रयासों को प्रमुखता दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प का हमेशा से मानना रहा है कि किसी भी संकट का समाधान ‘डील’ के जरिए किया जा सकता है — चाहे वह व्यापार हो या युद्ध। ट्रम्प ने गाजा संघर्ष को सुलझाने के लिए पारंपरिक कूटनीति की जगह ऐसे दो लोगों को चुना जो उनकी सोच से मेल खाते थे — रियल एस्टेट डेवेलपर स्टीव व्हिटकॉफ और उनके दामाद जेरेड कुशनर।

रिपोर्ट के अनुसार, यह इजराइल-हमास समझौता ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की एक बड़ी उपलब्धि बन सकता है और मिडिल ईस्ट के लिए बदलाव की दिशा तय कर सकता है।

पहले भी टाइम से भिड़ चुके हैं ट्रम्प

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रम्प ने टाइम मैगजीन पर नाराजगी जताई हो। 2013 में जब पोप फ्रांसिस पत्रिका के कवर पर छपे थे, तब ट्रम्प ने इसे “मजाक” करार दिया था। उन्होंने कहा था कि टाइम अब घटिया स्टंट करता है और भविष्यवाणी की थी कि यह भी न्यूजवीक की तरह बंद हो जाएगा।

हालांकि 2016 में जब ट्रम्प पर्सन ऑफ द ईयर बने थे, तब उन्होंने इसे गर्व का विषय बताया और कहा कि वे बचपन से टाइम मैगजीन पढ़ते आए हैं।