सीएम साय की नई पहल: 12वीं पास छात्राओं को फ्री बी-फार्मेसी कोर्स
By : dineshakula, Last Updated : October 20, 2025 | 10:22 am
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर इस सत्र से 12वीं पास छात्राओं को बी-फार्मेसी (B Pharmacy) की पढ़ाई मुफ्त कराई जाएगी। यह कोर्स शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, रायपुर में शुरू किया जा रहा है। बी-फार्मेसी कोर्स के लिए 60 सीटें रखी गई हैं और इसकी पढ़ाई निजी कॉलेजों की तुलना में कम खर्च में पूरी होगी।
इस योजना के तहत छात्राओं को स्वास्थ्य, औषधि विज्ञान और फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री में रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्हें छात्रवृत्ति की भी सुविधा दी जाएगी। यह कोर्स फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है।
इस कॉलेज में पहले से डी-फार्मेसी कोर्स संचालित हो रहा है। बी-फार्मेसी कोर्स शुरू करने वाला यह महिला पॉलिटेक्निक, प्रदेश का पहला सरकारी कॉलेज बन गया है। अब तक छात्राओं को इस कोर्स के लिए निजी कॉलेजों में महंगी फीस चुकानी पड़ती थी, लेकिन अब उन्हें यह शिक्षा निशुल्क मिलेगी।
कोर्स और एडमिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए छात्राएं कॉलेज के प्राचार्य से संपर्क कर सकती हैं। फोन नंबर है 0771-2423045 और ईमेल है principal.ggpraipur@gmail.com




