रोहित-विराट की फॉर्म पर कोच को नहीं चिंता, बोले- नहीं लगी जंग
By : dineshakula, Last Updated : October 22, 2025 | 9:17 pm
एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा। पहले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाए थे। रोहित ने सिर्फ 8 रन बनाए और कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं जताई है।
कोटक ने कहा कि रोहित और कोहली दोनों अच्छी लय में हैं और उनकी तैयारी मजबूत रही है। उन्होंने बताया कि, “मुझे नहीं लगता कि रोहित और कोहली की बल्लेबाज़ी में कोई कमी है। दोनों ने आईपीएल खेला है और ऑस्ट्रेलिया आने से पहले तैयारी बहुत अच्छी की थी। ऐसे में उनकी फॉर्म को लेकर चिंता करना जल्दबाज़ी होगी।”
उन्होंने बताया कि रोहित और कोहली ने राष्ट्रीय टीम से ब्रेक के दौरान भी नेट्स में अच्छी बल्लेबाज़ी की और टीम मैनेजमेंट के संपर्क में बने रहे। कोहली और रोहित अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं और टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। कोच ने बताया कि दोनों खिलाड़ी समय-समय पर नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाते हैं और वहां से उनके फिटनेस और अभ्यास का फीडबैक टीम को मिलता रहता है।
पहले वनडे की हार पर कोटक ने कहा कि बारिश के कारण बार-बार खेल रुका और इससे बल्लेबाजों की लय टूटी। मैच 26-26 ओवर का कर दिया गया था, जिससे रणनीति बनाना मुश्किल हुआ। उन्होंने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाज़ी करता तो भी स्थिति कुछ अलग नहीं होती।
हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी को उन्होंने बड़ा नुकसान बताया। उन्होंने कहा कि बाएं पैर की चोट से उबर रहे हार्दिक जैसे खिलाड़ी की कमी टीम को खली, लेकिन इस स्थिति से नीतीश रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ी को मौका मिला है और टीम उसे निखारने की कोशिश कर रही है।




