समस्तीपुर रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने किया करपोरी ठाकुर को श्रद्धांजलि, कहा- “हम जैसे लोग इस मंच पर हैं उनकी बदौलत”
By : dineshakula, Last Updated : October 24, 2025 | 12:40 pm
समस्तीपुर, बिहार: बिहार विधानसभा (Bihar polls) चुनाव 2025 के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए करपोरी ठाकुर की प्रशंसा की और कहा कि आज हम जैसे लोग मंच पर खड़े हैं, यह उनके आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। पीएम मोदी ने कहा, “बिहार में अब जंगलराज नहीं चलेगा। मैं यहां आने से पहले करपोरी ग्राम गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला। यही कारण है कि नीतीश जी और मैं जैसे लोग जो पिछड़े और गरीब परिवारों से आए हैं, आज इस मंच पर खड़े हैं।”




