छत्तीसगढ़ में बिहार की तर्ज पर होगा SIR सर्वे: आज शाम 4.15 बजे निर्वाचन आयोग करेगा घोषणा

By : dineshakula, Last Updated : October 27, 2025 | 3:04 pm

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब बिहार की तर्ज पर विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) सर्वे शुरू होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण में देश के 10 से 15 राज्यों में यह सर्वे कराया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं और ‘टॉप-टेबल एक्सरसाइज’ (मतदाता सूचियों के मिलान की प्रक्रिया) पहले ही कराई जा चुकी है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी आज सोमवार शाम 4:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देशभर में SIR सर्वे की तारीखों की घोषणा करेंगे। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से यह प्रक्रिया पूरे देश में शुरू की जा सकती है।

चुनाव वाले राज्यों में फिलहाल नहीं होगा सर्वे

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन राज्यों में इस समय स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं, वहां SIR फिलहाल नहीं कराया जाएगा। वजह यह है कि निचले स्तर के कर्मचारी इन चुनावों में व्यस्त हैं। ऐसे राज्यों में स्थानीय चुनाव समाप्त होने के बाद सर्वे कराया जाएगा।

क्या होगा SIR सर्वे में

इस सर्वे के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा।

  • नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा।

  • मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।

  • मतदाता सूची को अधिक सटीक और पारदर्शी बनाया जाएगा।

आयोग का उद्देश्य है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन किया जाए ताकि किसी भी त्रुटि की संभावना न रहे।

राज्य स्तर पर तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ निर्वाचन विभाग ने जिलों को प्रारंभिक निर्देश भेज दिए हैं। चुनाव आयोग की औपचारिक घोषणा के बाद राज्य में SIR सर्वे की प्रक्रिया को तेजी से शुरू किया जाएगा।