कांकेर में 21 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, पुलिस ने जब्त किए 18 हथियार
By : dineshakula, Last Updated : October 29, 2025 | 2:23 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker district) में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आज 21 नक्सलियों ने बर्रेबेड़ा के जंगल से बाहर निकलकर जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया। इन नक्सलियों ने कुल 18 हथियार पुलिस को सौंपे।
पुलिस के अनुसार यह आत्मसमर्पण नक्सलियों का मुख्यधारा में लौटने का हिस्सा है। दो दिन पहले ही इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण करने का मन बनाया था और आज उन्होंने अपनी योजना को अंजाम देते हुए पुलिस के सामने हथियार डाल दिए।
यह सिलसिला हाल के महीनों में लगातार जारी है। हाल ही में सीसी मेंबर रूपेश सहित कई बड़े नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया था। पुलिस के बढ़ते दबाव और सुरक्षा उपायों के कारण नक्सली अब आत्मसमर्पण की दिशा में बढ़ रहे हैं। बस्तर और गरियाबंद इलाके के नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के आत्मसमर्पण नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने की रणनीति का हिस्सा हैं, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति सुनिश्चित हो सके।




