छत्तीसगढ़ में अब लाल झंडे की नहीं, तिरंगे की जीत: पीएम मोदी बोले- माओवादी आतंक का अंत तय है
By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 5:34 pm
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (Formation day) पर आयोजित राज्योत्सव के रजत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वह दिन आ गया है जब छत्तीसगढ़ नक्सलवाद की जंजीरों से मुक्त होकर विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। मोदी ने मंच से घोषणा की — “अब लाल झंडे की जगह शान से तिरंगा लहरा रहा है। जहां कभी बम और बंदूकों का डर था, वहां अब जश्न और खेलकूद की गूंज है।”
रायपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के बाद राज्योत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा — “जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के जय जोहार।” अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ आज विकास की नई दिशा तय कर रहा है। पहले जहां नक्सलवाद की बंदूकें गूंजती थीं, वहीं अब लोकतंत्र का नया मंदिर, विधानसभा, प्रदेश की प्रगति का प्रतीक बन गया है।
मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने गरीबों के जीवन को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। चार करोड़ से अधिक परिवारों को पक्के घर दिए गए हैं और अब तीन करोड़ नए घरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 3.5 लाख से ज्यादा परिवार अपने नए घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं और 1,200 करोड़ रुपये की राशि सीधे उनके खातों में जारी की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बस्तर जैसे क्षेत्रों में आज डर नहीं, उत्सव का माहौल है। “माओवादी आतंक के अंत की गारंटी मोदी की है,” उन्होंने कहा। मोदी ने विश्वास जताया कि जल्द ही हिंदुस्तान का हर कोना नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों में सैकड़ों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें कई पर लाखों रुपये का इनाम था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाकों में पहली बार स्कूल और बिजली पहुंची है। बीजापुर के टिकपल्ली गांव को सात दशक बाद रोशनी मिली है। उन्होंने कहा कि पहले डॉक्टरों और शिक्षकों को बम से उड़ाया जाता था, लेकिन अब विकास और शिक्षा की नई किरण वहां पहुंच रही है।
आदिवासी समाज का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हमारी सरकार उनकी विरासत की रक्षा के साथ उनके विकास के लिए भी समर्पित है। उन्होंने बताया कि 80 हजार करोड़ रुपये के पैमाने पर पहली बार आदिवासी इलाकों में विकास कार्य हो रहे हैं। पीएम जन मन योजना और आदिवासी ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसे कार्यक्रमों से हजारों गांवों में नई ऊर्जा आई है।
मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश की सबसे बड़ी आदिवासी आबादी वाला राज्य है और उनकी संस्कृति भारत की आत्मा है। रायपुर में स्थापित वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के माध्यम से आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को जान सकेंगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब वह समय बीत चुका है जब बिजली का नाम तक नहीं सुना जाता था। आज वही गांव इंटरनेट से जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि “गरीब के घर तक सिलेंडर पहुंचा, अब पाइप गैस से घर-घर सस्ती गैस पहुंचाने का लक्ष्य है।” मोदी ने कहा कि उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ को विकसित भारत के सपने में एक मजबूत स्तंभ बनाना है।
डबल इंजन सरकार में छत्तीसगढ़ विकास की नित-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में शामिल होकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। जय जोहार! https://t.co/qWkIhZ0joo
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2025




