छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी ने बुजुर्ग दंपति की दिली इच्छा पूरी कर जीता दिल
By : dineshakula, Last Updated : November 1, 2025 | 10:36 pm
रायपुर, छत्तीसगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां एक भावनात्मक पल ने सभी का ध्यान खींच लिया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की मुलाकात आदिवासी समुदाय के दो बुजुर्गों से हुई, जो उन्हें एक पारंपरिक मुकुट (टोपी) गिफ्ट करना चाहते थे।
शुरुआत में सुरक्षा कारणों से इस मुकुट को मंच तक लाने की अनुमति नहीं मिली थी। लेकिन जब बुजुर्ग ने पीएम मोदी से कहा, “हम आपके लिए भी बनाकर लाए हैं,” तो मोदी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “लाए हैं, कहां रखे हैं?” बुजुर्ग ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उसे अपने पास रख लिया है। यह सुनते ही पीएम मोदी ने तुरंत अपने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि वे वह मुकुट लेकर आएं।
जैसे ही मुकुट मंच पर लाया गया, पीएम मोदी ने उस बुजुर्ग की इच्छा पूरी करते हुए मंच पर ही उनसे मुकुट पहनवाया। इस पूरे दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग प्रधानमंत्री मोदी की इस सादगी और जनता से जुड़ाव की तारीफ कर रहे हैं।
VIDEO | Chhattisgarh: PM Modi interacted with members of the tribal community who wanted to gift him a traditional headgear, which was initially not allowed inside due to security reasons. He directed security personnel to bring it in and accepted it on stage, showing respect for… pic.twitter.com/VFt365DmgK
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2025




