बिलासपुर रेल हादसा: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में जबरदस्त टक्कर, 10 की मौत की आशंका, रेल मार्ग ठप
By : dineshakula, Last Updated : November 4, 2025 | 5:16 pm
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले (Bilaspur district) में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ जिसने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन के लाल खदान इलाके में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं। रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है और अब तक कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बचाव दल ने एक छोटे बच्चे को भी सुरक्षित निकालने में सफलता हासिल की।
टक्कर के बाद ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायरिंग और सिग्नलिंग सिस्टम को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिससे बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पूरी तरह ठप हो गया है। तकनीकी टीमें ट्रैक की मरम्मत और क्लियरेंस का कार्य कर रही हैं। इस बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था शुरू की है।
रेलवे प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद मेडिकल यूनिट्स और वरिष्ठ अफसरों को घटनास्थल पर भेज दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द या रूट डायवर्ट किया गया है। मौके पर बिलासपुर के एसपी रजनेश सिंह और कलेक्टर ने राहत कार्यों का जायजा लिया।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ। प्रारंभिक जांच में सिग्नलिंग सिस्टम की गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि को संभावित कारण माना जा रहा है। रेलवे ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
Bilaspur, Chhattisgarh: A local goods train coming from Raigarh collided with another train from behind. Details about casualties or injuries are yet to be confirmed pic.twitter.com/0zNQizPXO0
— IANS (@ians_india) November 4, 2025




