महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात में PM मोदी से पूछा गया “स्किनकेयर रूटीन क्या है?”, दिया मज़ेदार जवाब

By : dineshakula, Last Updated : November 6, 2025 | 3:48 pm

PM Modi interaction: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हाल ही में ICC महिला वनडे विश्व कप में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज हरलीन देओल ने पीएम मोदी से मज़ेदार सवाल किया, “आपका स्किनकेयर रूटीन क्या है?” और साथ ही कहा कि वह बहुत चमकते हैं। यह सवाल सभी को हंसा देने वाला रहा।

प्रधानमंत्री ने हंसते हुए जवाब दिया, “मैंने इसके बारे में कभी इतना नहीं सोचा।” जब ऑलराउंडर स्नेह राणा ने कहा कि “देशवासियों का प्यार ही उन्हें चमकता बनाता है,” तो पीएम मोदी ने कहा, “बिलकुल, यह शक्ति का बड़ा स्रोत है। मैंने सरकार में कई साल बिताए हैं। इसके बावजूद लोगों की शुभकामनाएँ मिलती रहती हैं और इसका असर आप पर जरूर पड़ता है।”

इस मुलाकात का समय विशेष था क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई में दक्षिण अफ़्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला ICC महिला ODI विश्व कप जीता था। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पीएम मोदी को बताया कि 2017 में जब वे उनसे मिली थीं, तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी। उन्होंने कहा कि अब कई सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद उन्होंने ट्रॉफी जीतकर पीएम मोदी से मिलना सम्मान की बात है।

प्रधानमंत्री ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, “आपने शानदार काम किया है। भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि लोगों की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया है। क्रिकेट में अच्छा होता है तो भारत खुश होता है और थोड़ा सा गलत भी होता है तो पूरी भारत को बुरा लगता है।”

प्रधानमंत्री ने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट, दीप्ति शर्मा से उनके वायरल हुए हनुमान टैटू के बारे में भी पूछा। इस मुलाकात की वीडियो क्लिप गुरुवार को प्रसारित की गई।