अब छत्तीसगढ़ में हर साल 10,000 युवा सीखेंगे आधुनिक तकनीक
By : hashtagu, Last Updated : November 10, 2025 | 9:47 pm
रायपुर, 10 नवंबर 2025: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज गुजरात के गांधीनगर स्थित NAMTECH कॉलेज का दौरा किया। यह संस्थान मैन्युफैक्चरिंग, इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की आधुनिक पढ़ाई के लिए जाना जाता है।
साय ने कहा कि गुजरात महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमि है, जिसने देश को विकास, आत्मनिर्भरता और नवाचार का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी ऐसे संस्थान स्थापित करने की योजना है, जहाँ युवाओं को आधुनिक तकनीक और औद्योगिक प्रशिक्षण के अवसर मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने कॉलेज में शिक्षण पद्धति, प्रयोगशालाएँ और तकनीकी सुविधाएँ देखीं। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनके प्रोजेक्ट्स, अनुभवों और भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
साय ने बताया कि अब राज्य के आईटीआई कॉलेजों को इस तरह विकसित किया जाएगा, जिससे युवाओं को स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन जैसी नई तकनीकों की शिक्षा मिल सके। आने वाले समय में कॉलेजों में आधुनिक मशीनें और डिजिटल प्रशिक्षण सुविधाएँ शुरू की जाएंगी, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ वास्तविक कार्य कौशल भी सीख सकें।
NAMTECH कॉलेज के प्रबंधन ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुजरात में कॉलेजों का नेटवर्क मॉडल अपनाया गया है, जिससे शिक्षा अधिक प्रभावी हुई है। छात्र अब नई तकनीक सीखकर सीधे उद्योगों में काम करने में सक्षम हो रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ में भी इसी तरह सहयोग करने की इच्छा जताई। योजना के अनुसार कुछ कॉलेजों को जोड़कर एक नेटवर्क बनाया जाएगा, जहाँ एक कॉलेज नई तकनीक में दक्ष होगा और वही ज्ञान अन्य कॉलेजों तक पहुँचाएगा।
इस नए मॉडल के लागू होने से हर साल 10,000 से अधिक युवाओं को आधुनिक उद्योगों और तकनीकी प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। इससे छात्रों को वास्तविक कार्य अनुभव मिलेगा और वे मशीनों, ऑटोमेशन तथा इंजीनियरिंग की नई विधियों की गहराई से समझ विकसित कर सकेंगे। यह पहल युवाओं को बेहतर रोजगार अवसर और बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स में काम करने का मार्ग प्रदान करेगी।
साय ने कहा कि विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, “युवा छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताकत हैं। अब राज्य ऐसे युवाओं को तैयार कर रहा है, जो नई सोच और आधुनिक तकनीक के साथ विकसित छत्तीसगढ़ और विकसित भारत की दिशा में अग्रसर होंगे।”
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव राहुल भगत, उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव एस. भारतीदासन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




