छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: बीजापुर में 6 माओवादी ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद
By : dineshakula, Last Updated : November 11, 2025 | 10:14 pm
By : dineshakula, Last Updated : November 11, 2025 | 10:14 pm
बीजापुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई गोलीबारी में छह माओवादी मारे गए (naxals killed) हैं। मौके से जवानों ने हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी साहित्य बरामद किया है।
यह मुठभेड़ बस्तर क्षेत्र में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान का हिस्सा बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 10 बजे बीजापुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के जवानों ने तलाशी अभियान शुरू किया।
बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जैसे ही टीम आगे बढ़ी, माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में छह माओवादी मारे गए, जबकि कुछ जंगलों में भाग निकले।
हथियार और विस्फोटक बरामद:
मुठभेड़ खत्म होने के बाद तलाशी में पुलिस को एक इंसास राइफल, एक स्टेन गन, एक .303 राइफल, कई विस्फोटक और नक्सली दस्तावेज मिले। बीजापुर के एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी जारी है क्योंकि कुछ माओवादी भाग निकले हैं।
आईजी सुंदरराज पी ने बताई बड़ी कामयाबी:
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने कहा, “इस कार्रवाई में छह कट्टर माओवादी मारे गए हैं। यह माओवादी संगठन के कमजोर पड़ने का संकेत है। सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और अभियान आगे भी जारी रहेगा।”
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा:
मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि बचे हुए माओवादी भाग न सकें। DRG, STF, Bastar Fighters, CRPF और CAF की टीमें आसपास के इलाकों में गश्त कर रही हैं। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने ऑपरेशन का सटीक स्थान और बल की संख्या साझा नहीं की है।
तेज हुआ माओवादी विरोधी अभियान:
पिछले कुछ महीनों में बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में नक्सल विरोधी कार्रवाई तेज की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इन लगातार हो रही कार्रवाइयों से दक्षिण बस्तर और आंध्र सीमा के बीच स्थित ‘विद्रोही गलियारा’ अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहा है।
लाल आतंक के विरुद्ध जारी है अभियान, खत्म हो रहा नक्सलवाद।
आज बीजापुर में छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं।
यह लाल आतंक के समूल नाश की दिशा में सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है,…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 11, 2025