क्या शुभमन गिल ईडन गार्डन्स की पिच से खुश नहीं हैं? सूखी सतह पर कप्तान और कोच ने जताई चिंता

By : dineshakula, Last Updated : November 12, 2025 | 2:13 pm

कोलकाता: ईडन गार्डन्स में टेस्ट क्रिकेट की वापसी से पहले पिच को लेकर टीम इंडिया के भीतर हलचल नजर आ रही है। मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और कोच गौतम गंभीर ने जिस तरह से मैदान का निरीक्षण किया, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभ्यास खत्म होने के बाद गिल, गेंदबाजी कोच मॉर्नी मॉर्कल और क्यूरेटर सुजन मुखर्जी के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है कि टीम प्रबंधन पिच की स्थिति से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखा।

करीब एक हफ्ते से बिना पानी डाली गई यह पिच सूखी और भूरी नजर आई, जिसमें हल्की घास के निशान मात्र थे। ऐसे हालात में रिवर्स स्विंग और अनियमित उछाल मैच के बाद के हिस्से में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

शाम को दक्षिण अफ्रीका के अभ्यास सत्र के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली भी पिच का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने क्यूरेटर से संक्षिप्त चर्चा की, जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने आस-पास की पिचों पर पानी डाला, लेकिन मुख्य पिच को वैसा ही छोड़ दिया गया।

गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि भारतीय टीम ने ‘रैंक टर्नर’ यानी अत्यधिक स्पिन सहायता देने वाली पिच की कोई मांग नहीं की है। ईडन गार्डन्स की सतह इस घरेलू सत्र में मिश्रित व्यवहार दिखा चुकी है। रणजी ट्रॉफी मैचों में मोहम्मद शमी और आकाश दीप जैसे तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद नहीं मिली थी, लेकिन पुराने गेंद से उन्होंने रिवर्स स्विंग का अच्छा इस्तेमाल किया।