पंत बने भारत के टेस्ट सिक्स किंग, जडेजा ने रचा 4000 रन-300 विकेट का इतिहास
By : dineshakula, Last Updated : November 15, 2025 | 10:46 pm
By : dineshakula, Last Updated : November 15, 2025 | 10:46 pm
कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट (Kolkata test) के दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में केवल 93 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। दिन का सबसे बड़ा झटका भारत को तब लगा, जब कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द की वजह से पहले सेशन में ही रिटायर्ड हर्ट हो गए और बाद में बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।
इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ा कीर्तिमान बनाया। वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
दिन के प्रमुख मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स
1. ऋषभ पंत टेस्ट में भारत के सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बने
पंत ने 48 टेस्ट में 92 सिक्स पूरा कर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सहवाग ने 103 टेस्ट में 90 सिक्स लगाए थे।
2. जडेजा भारत के दूसरे और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने
रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बन गए। उनसे पहले कपिल देव ने यह उपलब्धि हासिल की थी। दुनिया में यह कारनामा करने वाले जडेजा चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के इयान बॉथम (5200 रन, 383 विकेट) टॉप पर हैं। जडेजा ने भारत में अपने 250 टेस्ट विकेट भी पूरे किए।
3. भारत में तीसरी बार दोनों टीमों की पहली पारी में कोई फिफ्टी नहीं
टेस्ट इतिहास में भारत में यह तीसरा मौका है जब दोनों टीमों की पहली पारी बिना किसी फिफ्टी के खत्म हुई। इससे पहले 1987 में दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज की दोनों टीमें बिना फिफ्टी के ऑलआउट हुई थीं।