तेजस्वी यादव को झटका: चुनाव हार के बाद बहन रोहिणी आचार्य बोलीं—परिवार से नाता तोड़ रही हूं, राजनीति छोड़ रही हूं

By : dineshakula, Last Updated : November 15, 2025 | 10:58 pm

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के एक दिन बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी। उन्होंने कहा है कि वह अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं और राजनीति छोड़ रही हैं।

शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए एक भावुक और संकेतों से भरे पोस्ट में रोहिणी ने लिखा कि उन्हें यह कदम उठाने के लिए आरजेडी के वरिष्ठ नेता और तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव ने कहा था। पोस्ट में उन्होंने रमीज़ नाम के व्यक्ति का भी जिक्र किया। रोहिणी ने यह भी लिखा कि वह ‘‘सारी गलती अपनी मान रही हैं’’, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे चुनावी हार की बात कर रही थीं या किसी अन्य मुद्दे की।

रोहिणी आचार्य ने लिखा—
“I’m quitting politics and I’m disowning my family… This is what Sanjay Yadav and Rameez had asked me to do … nd I’m taking all the blame’s.”

रोहिणी ने 2022 में अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान कर चर्चा बटोरी थी। RJD की करारी हार के बाद उनका यह कदम पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है और इससे लालू परिवार के भीतर मतभेदों की अटकलें और तेज हो गई हैं।