गंभीर गर्दन चोट: शुभमन गिल स्ट्रेचर से अस्पताल ले जाए गए, पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध
By : dineshakula, Last Updated : November 15, 2025 | 11:02 pm
By : dineshakula, Last Updated : November 15, 2025 | 11:02 pm
कोलकाता: भारत–दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) गंभीर चोट की वजह से मैदान से सीधे अस्पताल ले जाए गए। पहले सत्र में गर्दन में तेज दर्द के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए गिल की हालत शाम को और चिंताजनक दिखी, जब उन्हें स्ट्रेचर पर, गर्दन पर सर्वाइकल कॉलर के साथ एंबुलेंस में ले जाते देखा गया। उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रात भर निगरानी में रखा गया है।
गिल को चोट तब लगी जब उन्होंने साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करते हुए हल्का ‘व्हिपलैश’ लगा। दर्द बढ़ने पर उन्होंने तीन गेंद खेलकर 4 रन पर मैदान छोड़ दिया। फिजियो ने तुरंत उनका इलाज किया, लेकिन स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
दक्षिण अफ्रीका के असिस्टेंट कोच मॉर्ने मॉर्कल ने कहा कि यह चोट गिल की “वर्कलोड” के कारण नहीं, बल्कि संभवतः “गलत नींद” के कारण हुई। मॉर्कल ने बताया, “पहले यह पता लगाना जरूरी है कि उन्हें बिल्कुल क्या हुआ। यह शायद बस एक खराब नींद का नतीजा हो। गिल बेहद फिट खिलाड़ी हैं।”
शुभमन गिल लगातार मल्टी-फॉर्मेट क्रिकेट खेल रहे हैं। इंग्लैंड सीरीज़ में कप्तानी करने के बाद वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी खेले और सीधे कोलकाता टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ गए। मैच से पहले केवल एक दिन का रेस्ट उन्हें मिला।
बीसीसीआई ने बयान जारी किया है—
“शुभमन गिल को गर्दन में स्पैज़म है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। मैच में आगे की भागीदारी पर बाद में फैसला लिया जाएगा।”
घटना 35वें ओवर में हुई, जब हार्मर ने कुछ देर पहले वाशिंगटन सुंदर को 29 रन पर स्लिप में कैच आउट कराया था।
भारत के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि मैच तीसरे दिन ही समाप्त होने की संभावना दिख रही है और कप्तान गिल का आगे खेलना संदिग्ध है।