CGPSC 2024 रिज़ल्ट: दुर्ग के देवेश साहू टॉपर, टॉप-10 में 8 लड़के—पहली बार फेसलेस इंटरव्यू
By : dineshakula, Last Updated : November 21, 2025 | 11:52 am
रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के मुख्य परिणाम 20 नवंबर की देर रात जारी कर दिए। रिज़ल्ट आते ही CGPSC की वेबसाइट कुछ देर के लिए क्रैश हो गई। इस बार टॉप-10 में 8 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। दुर्ग के देवेश प्रसाद साहू ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है।
CGPSC ने नवंबर 2024 में 246 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। फरवरी में प्रारंभिक परीक्षा और 26 से 29 जून तक मुख्य परीक्षा हुई। 31 अक्टूबर को मुख्य परीक्षा का रिज़ल्ट जारी हुआ था, जिसके आधार पर तीन गुना यानी 643 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। इंटरव्यू देने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या भी 643 ही रही।
जारी की गई सूची केवल लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों पर आधारित मेरिट लिस्ट है। आयोग अब उम्मीदवारों के Order of Preference Form और मेरिट क्रम के अनुसार पदों का आवंटन करेगा। पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम चयन सूची अलग से जारी की जाएगी। विस्तृत मेरिट लिस्ट CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस बार इंटरव्यू प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया। 10 से 20 नवंबर के बीच हुए इंटरव्यू में पहली बार फेसलेस सिस्टम लागू किया गया, जिसमें इंटरव्यू बोर्ड को उम्मीदवारों की पहचान नहीं बताई गई और सभी को केवल कोड नंबर दिए गए। इसका उद्देश्य चयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना था।




