सामंथा रूथ प्रभु ने वर्कआउट पिक्स शेयर कर कहा, ‘कभी हार मानने वाली नहीं थी मैं’

By : dineshakula, Last Updated : November 22, 2025 | 2:08 pm

मुंबई: बॉलीवुड और साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ वर्कआउट तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उन्होंने अपनी ताकतवर पीठ दिखाई। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक प्रेरणादायक नोट भी लिखा।

सामंथा ने लिखा, “एक समय था जब मुझे लगा था कि मेरी कभी मजबूत पीठ नहीं होगी। मैं सोचती थी कि शायद यह मेरे जेनेटिक्स में नहीं है। लेकिन मैं गलत थी और आज मैं इसके लिए खुद को धन्यवाद देती हूं।” उन्होंने बताया कि यह बदलाव आसान नहीं था। कई दिन ऐसे थे जब उन्हें कुछ बदलता नहीं दिखता था, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार मेहनत की।

वर्कआउट के अलावा, सामंथा हाल ही में अपने कथित प्रेमी राज निदिमोरु के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। पहले भी उन्होंने The Family Man के को‑क्रिएटर के साथ तस्वीर साझा कर प्रशंसकों में यह अटकलें लगाई थीं कि उन्होंने अपनी रिलेशनशिप को ऑनलाइन एक्सप्लिसिट किया है। दोनों reportedly वेब सीरीज Citadel: Honey Bunny में काम करते समय करीब आए।

सामंथा ने यह भी कहा कि वर्षों में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग उनके लिए सबसे बड़ा साथी बन गई है। उन्होंने किसी भी शख्स को हिम्मत खोने पर हार न मानने की सलाह दी, क्योंकि भविष्य में वे खुद उसके लिए आभारी होंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)