असम CM बोले—जुबीन की मौत हादसा नहीं, हत्या थी
By : dineshakula, Last Updated : November 25, 2025 | 12:19 pm
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत “हादसा नहीं, बल्कि हत्या” थी। 52 वर्षीय सिंगर-कंपोज़र जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी।
विपक्ष द्वारा जुबीन गर्ग की मौत पर चर्चा के लिए लाई गई स्थगन प्रस्ताव बहस के दौरान सीएम शर्मा ने कहा कि यह न तो “कुलपेबल होमिसाइड” है, न ही “क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी”, बल्कि “सीधी हत्या” है।
जुबीन गर्ग की मौत की जांच कर रहे एक सदस्यीय आयोग ने सोमवार को बयान और सबूत जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 12 दिसंबर कर दी है। गुवाहाटी हाईकोर्ट के मौजूदा जज जस्टिस सौमित्र सैकिया की अध्यक्षता में गठित यह आयोग 3 नवंबर से बयान दर्ज कर रहा है और साक्ष्य ले रहा है। पहले की अंतिम तिथि 21 नवंबर थी।
असम सरकार ने यह आयोग जुबीन गर्ग की मौत के कारणों और उससे जुड़े सभी तथ्यों की जांच के लिए बनाया है। आयोग घटना से पहले और बाद में हुई घटनाओं के क्रम, किसी प्रकार की चूक, लापरवाही या किसी अधिकारी, संस्था या व्यक्ति की जिम्मेदारी की भी जांच करेगा।
इसके साथ ही आयोग यह भी पता लगाएगा कि क्या किसी बाहरी कारक—जैसे साज़िश, फाउल प्ले या कोई अवैध गतिविधि—का इस घटना से कोई संबंध था।



