DGP-IG कॉन्फ्रेंस से पहले नवा रायपुर में तैयारियाँ तेज, PM मोदी चखेंगे पालक-मेथी का स्वाद
By : dineshakula, Last Updated : November 28, 2025 | 12:21 am
नवा रायपुर: नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल होंगे। पीएम मोदी और अमित शाह 28 नवंबर को नवा रायपुर पहुंचेंगे।
PM मोदी को नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहराया जाएगा, जबकि गृह मंत्री अमित शाह वित्त मंत्री आवास एम-11 में रुकेंगे। दोनों वीवीआईपी बंगलों को मानक सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं के साथ पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। तीन दिनों तक उनके भोजन की व्यवस्था इन्हीं आवासों में की जाएगी, जिसके लिए बड़े होटल के शेफ से विशेष अनुबंध किया गया है।
PM के भोजन में पालक साग, मेथी-सरसों साग, बथुआ, पत्तागोभी और फूलगोभी जैसी सब्जियाँ शामिल होंगी। NSA अजीत डोभाल के लिए नए सर्किट हाउस में विशेष कमरा तैयार किया गया है। वहीं एम-11 के गार्डन में अमित शाह की पसंद के पौधे लगाए गए हैं।
नए सर्किट हाउस में वीवीआईपी मेहमानों के लिए 6 सूइट बनाए गए हैं, जहाँ डिप्टी NSA, IB चीफ, गृह सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्रियों के लिए भी ठहरने की व्यवस्था है। एम-1 को अस्थायी PM हाउस के रूप में विकसित किया गया है, जहाँ पीएमओ के अधिकारी भी रुकेंगे। कॉन्फ्रेंस हॉल में मिनी पीएमओ बनाया गया है।
दोनों VVIP बंगलों को वाई-फाई, स्मार्ट टीवी और सुरक्षित संचार सुविधाओं से लैस किया गया है। कॉन्फ्रेंस हॉल में 6 टीवी लगाए गए हैं, जिन पर एक साथ कई चैनल देखे जा सकेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की आधुनिक सुविधा भी मौजूद है। बागवानी के लिए विशेष फूल बेंगलुरु और केरल से मंगाए गए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह के ठहरने वाले एम-11 आवास में नया फर्नीचर लगाया गया है, अलग कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किया गया है और उनके अधिकारियों के लिए कैंपस में अलग आवास व्यवस्था की गई है। गार्डन को शाह की पसंद के अनुसार विशेष पौधों से सजाया गया है।
कॉन्फ्रेंस में देश के सभी राज्य अपनी अपराध नियंत्रण रणनीतियों पर प्रस्तुति देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर पूरे देश के लिए कॉमन गाइडलाइन तैयार की जाएगी। पिछले वर्ष यह कॉन्फ्रेंस भुवनेश्वर में हुआ था, जिसमें पीएम मोदी शामिल हुए थे।
इस बार पहली बार छत्तीसगढ़ इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जिसे राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।




