PM–गृहमंत्री दौरे से पहले छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

By : dineshakula, Last Updated : November 27, 2025 | 10:00 pm

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे से ठीक पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने गुरुवार को 13 IAS अधिकारियों (IAS officers) का बड़ा तबादला किया। सचिव, आयुक्त, संचालक और प्रबंध संचालक स्तर के पदों पर बदलाव किए गए हैं।

2008 बैच की IAS शिखा राजपूत तिवारी को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा से हटाकर सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।
2009 बैच की IAS डॉ. प्रियंका शुक्ला को स्वास्थ्य विभाग से ट्रांसफर करते हुए आयुक्त, समग्र शिक्षा नियुक्त किया गया है। इसके साथ उन्हें पाठ्यपुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

IAS किरण कौशल (2009) को MD, मार्कफेड के पद से हटाकर मंत्रालय में सचिव बनाया गया है।

2010 बैच के IAS पदुम सिंह एल्मा को MD, CSMCL नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें बेवरेजेस कॉर्पोरेशन का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पद को कार्यभार ग्रहण करते ही प्रवर श्रेणी वेतनमान के समकक्ष घोषित किया गया है।

2011 बैच के IAS संजीव कुमार झा को संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं बनाया गया है और उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

2012 बैच के IAS जितेन्द्र कुमार शुक्ला को MD, मार्कफेड की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी बैच के IAS रितेश अग्रवाल को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसके अलावा इफ्फत आरा, संतन देवी जांगड़े, सुखनाथ अहिरवार, डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, रीता यादव और लोकेश कुमार को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।