IPL 2026 ऑक्शन में 350 खिलाड़ी और 77 जगहें जोरदार बोली का महामुकाबला कल
By : hashtagu, Last Updated : December 9, 2025 | 12:26 pm
अबू धाबी: Tata IPL 2026 की प्लेयर नीलामी का रोमांच अबू धाबी में 16 दिसंबर को देखने को मिलेगा। क्रिकेट जगत की इस बड़ी बोली में इस बार 350 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं जबकि दस टीमों में कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 31 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं। 1390 रजिस्ट्रेशन में से चुने गए इन खिलाड़ियों की सूची में अनुभवी नाम भी हैं और बड़ी संख्या में अनकैप्ड भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं जो टीमों के लिए बड़े दांव साबित हो सकते हैं।
BCCI की जारी अंतिम सूची में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। इनमें 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी भी हैं, जिससे टीमों के सामने युवाओं पर दांव खेलने की बड़ी गुंजाइश है। सबसे ऊंचे दो करोड़ रुपये वाले ब्रैकेट में 40 खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है।
BCCI के अनुसार पहले एक्सेलेरेटेड प्रेजेंटेशन में 71 से 350 नंबर तक के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके बाद फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों के नाम फिर से भेज सकेंगी जिन्हें वे दोबारा देखना चाहती हैं।
CricBuzz की रिपोर्ट के अनुसार कुछ खिलाड़ी ऐसे भी शामिल किए गए हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को एक फ्रेंचाइजी के आग्रह पर सूची में जोड़ा गया है। डी कॉक ने इस बार अपना बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा है, जो पिछली मेगा नीलामी के मुकाबले आधा है जब उन्हें दो करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा गया था।
नीलामी UAE समयानुसार दोपहर 1 बजे और भारत में 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। हर साल की तरह इस बार भी आश्चर्यजनक खरीद, तेज बोली युद्ध और अनदेखे फैसले नीलामी को रोमांचक बनाएंगे।




