सुनील गावस्कर का IPL नीलामी पर बड़ा बयान, कहा- ‘जो खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं, उन्हें नीलामी में जगह नहीं मिलनी चाहिए’

By : hashtagu, Last Updated : December 10, 2025 | 11:41 am

नई दिल्ली: आईपीएल 2026 (IPL 2026) का मिनी-ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, और खिलाड़ियों ने भी ऑक्शन के लिए अपने नाम रजिस्टर कराए हैं। हालांकि, इस बार कुछ खिलाड़ियों ने ऑक्शन से पहले अपने नाम वापस भी ले लिए हैं। इनमें से एक प्रमुख नाम ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस का है, जो पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। इंग्लिस ने 2 करोड़ के बेस प्राइस पर ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया था, लेकिन वह अपनी शादी के कारण पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने अपनी कड़ी नाराजगी जताई है।

गावस्कर का मानना है कि IPL जैसे मंच पर अगर कोई खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं है, तो उसे ऑक्शन में जगह नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर किसी खिलाड़ी के मन में IPL के प्रति सम्मान नहीं है, तो उसे ऑक्शन में बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, और जो इसे हल्के में लेता है, उसे ऑक्शन में विचार करने का कोई हक नहीं है।”

अपने कॉलम में गावस्कर ने आगे लिखा, “अगर कोई खिलाड़ी अपने देश के अलावा किसी अन्य कारण से IPL में हिस्सा नहीं लेता, तो ऐसे खिलाड़ियों पर एक भी सेकंड बर्बाद नहीं करना चाहिए।”

गावस्कर ने यह भी कहा कि IPL में अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए सैलरी कैप होना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “कुछ खिलाड़ी जो पहले बेस प्राइस पर बिके थे, आज भारत के लिए बेहतर क्रिकेटर बन चुके हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों में एक नया ट्रेंड देखने को मिला है, जिसमें नए चेहरे आते हैं और उन पर बड़ी बोलियां लगती हैं। फिर एक-दो सीजन के बाद वे गायब हो जाते हैं।”

गावस्कर का तंज
गावस्कर ने युवा खिलाड़ियों पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “कुछ युवा खिलाड़ी ऑक्शन में सिर्फ 16 दिन के क्रिकेट के लिए बड़ी रकम लेते हैं, जो रणजी ट्रॉफी की सैलरी से कहीं ज्यादा होती है। इनमें से कई खिलाड़ी मौका भी नहीं पाते और फिर एक-दो सीजन बाद गायब हो जाते हैं। हमें इन सब बातों से सबक लेने की जरूरत है।”

गावस्कर का यह बयान IPL के मौजूदा हालात और खिलाड़ियों की मानसिकता पर एक कड़ा सवाल खड़ा करता है, खासकर उन खिलाड़ियों के बारे में जो पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होते, लेकिन फिर भी ऑक्शन का हिस्सा बनते हैं।