टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश पर संकट, भारत न आने पर राजस्व नुकसान की चेतावनी

By : hashtagu, Last Updated : January 6, 2026 | 11:09 pm

ढाका (बांग्लादेश): टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है। इस फैसले पर अब पूर्व बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के महासचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के पूर्व सीईओ सैयद अशरफुल हक ने गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर बांग्लादेश भारत यात्रा से इनकार करता है या टूर्नामेंट से बाहर होता है तो उसे वर्ल्ड कप से मिलने वाला बड़ा राजस्व हिस्सा गंवाना पड़ सकता है और बीसीसीआई से सीधा टकराव भी हो सकता है।

अशरफुल हक ने कहा कि भारतीय सरकार बांग्लादेशी खिलाड़ियों को ‘हेड ऑफ स्टेट’ स्तर की सुरक्षा देने का आश्वासन दे सकती है। ऐसी स्थिति में फैसला फिर से बांग्लादेश के पाले में आ जाएगा कि वह भारत आता है या नहीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और मैचों के वेन्यू बदलना बेहद मुश्किल काम है। अगर आईसीसी ने वेन्यू बदलने से इनकार कर दिया और बांग्लादेश खेलने नहीं गया तो बोर्ड को टी20 वर्ल्ड कप की आय में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी।

यह पूरा विवाद उस समय और गहराया जब आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अपनी 2026 टीम से रिलीज कर दिया। यह फैसला बीसीसीआई के निर्देश पर लिया गया, जिसके बाद बांग्लादेश सरकार ने विरोधस्वरूप आईपीएल के आगामी सीजन के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने के पीछे बीसीसीआई की ओर से कोई तार्किक कारण नहीं बताया गया।

भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते कूटनीतिक रिश्तों के बीच यह विवाद क्रिकेट से आगे बढ़कर राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। आईपीएल 26 मार्च से शुरू होने वाला है और उससे पहले लिया गया यह फैसला दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर गहरा असर डाल सकता है। अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि बांग्लादेश भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का फैसला करता है या नहीं।