गांव की सड़क पर शाहरुख के गाने संग भूपेश बघेल की सादगी वाला अंदाज वायरल

By : hashtagu, Last Updated : December 16, 2025 | 12:35 pm

कुरुदडीह गांव छत्तीसगढ़:  छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का एक अलग और सहज अंदाज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आमतौर पर राजनीतिक मंचों पर गंभीर और मजबूत छवि में नजर आने वाले भूपेश बघेल इस बार बिल्कुल निजी और सादे रूप में दिखे। वायरल वीडियो में वे अपने गांव की सड़क पर कार चलाते हुए शाहरुख खान का लोकप्रिय गीत सुनते नजर आ रहे हैं और लॉन्ग ड्राइव का आनंद ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुरुदडीह गांव का है। जानकारी के अनुसार भूपेश बघेल गांव बढ़ौना की पारिवारिक रस्म में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान गांव की सड़कों पर उनका यह शांत और बेफिक्र अंदाज कैमरे में कैद हुआ जिसे बाद में सोशल मीडिया पर साझा किया गया। वीडियो में वे बिना किसी तामझाम के सामान्य तरीके से गाड़ी चलाते दिखाई देते हैं और गाने की धुन में खोए हुए नजर आते हैं।

इस वीडियो के सामने आते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। सोशल मीडिया यूजर्स और स्थानीय लोग कमेंट कर रहे हैं कि यह अंदाज भूपेश बघेल के सरल स्वभाव और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व को दर्शाता है। कई लोगों ने लिखा कि सत्ता और राजनीति से अलग यह रूप उन्हें और ज्यादा करीब महसूस कराता है।

राजनीति में सख्त छवि रखने वाले नेता का यह मानवीय और सहज पक्ष समर्थकों को खासा पसंद आ रहा है। लोग इसे इस बात का उदाहरण बता रहे हैं कि भूपेश बघेल आम जीवन में भी बिल्कुल सामान्य व्यक्ति की तरह रहते हैं। यही कारण है कि यह वीडियो लगातार शेयर किया जा रहा है और चर्चा का विषय बना हुआ है।