अंबिकापुर में एयर सेवाएं ठप, FlyBig ने विंटर शेड्यूल नहीं दिया

By : hashtagu, Last Updated : December 19, 2025 | 4:03 pm

अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से जो हवाई सेवा शुरू की गई थी वह फिलहाल बंद है और एयरलाइन FlyBig ने इस विंटर सीजन का शेड्यूल नहीं जारी किया है, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं में परेशानी होने लगी है। अंबिकापुर का मां महामाया एयरपोर्ट सरगुजा संभाग और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक प्रमुख कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट था, लेकिन इस बार विंटर शेड्यूल न मिलने का मतलब है कि उड़ानों का संचालन अब तक स्थिर नहीं हो पाया है।

यह हवाई सेवा दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी और इसमें रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच नियमित उड़ानों की योजना थी, लेकिन बाद में यात्रियों की कमी, उड़ानों की अनियमितता और एयरलाइन के पास पर्याप्त विमानों की कमी के कारण यह सेवा बार-बार प्रभावित होती रही। अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार FlyBig के पास सीमित विमान उपलब्ध हैं, जिससे नियमित रूट संचालन करना मुश्किल हो रहा है।

स्थानीय नेताओं और जनता की मांग है कि या तो FlyBig को विंटर शेड्यूल जारी करना चाहिए या किसी दूसरी एयरलाइन को यह रूट सौंपा जाए ताकि अंबिकापुर समेत सरगुजा के नागरिकों को हवाई यात्रा की सुविधा निरंतर मिल सके। इस सेवा के बंद होने से शहर के व्यापारियों, यात्रियों और अस्पताल या अन्य जीवनावश्यक कारणों से यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त परेशानी उठानी पड़ रही है।

मामले पर नागरिक उड्डयन विभाग और राज्य सरकार की ओर से यह कहा गया है कि जल्द इस रूट पर सेवा बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन फिलहाल शेड्यूल जारी न होने से अंबिकापुर एयर सर्विस पर ब्रेक लगा हुआ है।