छत्तीसगढ़ IPS Transfer News 2025: कांकेर में IPS निखिल, गरियाबंद की कमान वेदव्रत सिरमौर को
By : hashtagu, Last Updated : December 22, 2025 | 10:03 pm
नवा रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS transfers) के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से 22 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी आदेश के तहत वर्ष 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले गरियाबंद जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे और वहां अपनी सेवाएं दे रहे थे।
वहीं, वेदव्रत सिरमौर को गरियाबंद जिले की पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, रायपुर में महाप्रबंधक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत थे। गृह विभाग ने उनकी सेवाएं पर्यटन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया है।
इसके अलावा वर्ष 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी इंदिरा कल्याण ऐलासेला को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उत्तरी रेंज, सरगुजा की कमान सौंपी गई है। वे इससे पहले कांकेर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
गृह विभाग द्वारा जारी इस आदेश के साथ ही संबंधित अधिकारियों की नई पदस्थापना तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी।




