उज्जैन महाकाल मंदिर में सीएम मोहन यादव और जेपी नड्डा ने गर्भगृह में की पूजा और अन्नक्षेत्र में ग्रहण किया भोग

By : hashtagu, Last Updated : December 23, 2025 | 1:42 pm

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal temple) में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की. दोनों नेता सुबह मंदिर पहुंचे और परंपरागत विधि विधान के साथ गर्भगृह में विशेष पूजा की.

पूजा के बाद मुख्यमंत्री और जेपी नड्डा नंदी हॉल पहुंचे जहां उन्होंने ध्यान और प्रार्थना की. मंदिर के पुजारियों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न कराई. इस दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे और श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

दर्शन और पूजा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव और जेपी नड्डा महाकाल मंदिर के अन्नक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद परोसा और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया. दोनों नेताओं ने अन्नदान की परंपरा की सराहना करते हुए इसे सेवा और समर्पण का प्रतीक बताया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि महाकाल की कृपा से प्रदेश में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे यही कामना है. वहीं जेपी नड्डा ने भी बाबा महाकाल से देश और प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना की.

इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. महाकाल मंदिर में हुए इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया और पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा.