रेलवे ने AI तकनीक से 2025 में 160 से अधिक हाथियों को ट्रेन दुर्घटनाओं से बचाया

By : hashtagu, Last Updated : December 26, 2025 | 5:58 pm

गुवाहाटी: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI तकनीक (AI technique) की मदद से हाथियों को ट्रेन दुर्घटनाओं से बचाने में बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2025 के दौरान इस तकनीक के जरिए 160 से अधिक हाथियों की जान बचाई गई है। यह व्यवस्था खासतौर पर उन रेल मार्गों पर लागू की गई है, जहां हाथियों की आवाजाही ज्यादा रहती है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक के पास हाथियों की गतिविधि पहचानने के लिए डिस्ट्रिब्यूटेड एकॉस्टिक सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। जैसे ही हाथी रेलवे ट्रैक के पास आते हैं, सिस्टम तुरंत अलर्ट जारी करता है। यह चेतावनी लोको पायलट, स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम तक पहुंचती है, जिससे समय रहते ट्रेन की गति कम कर दी जाती है या ट्रेन रोक दी जाती है।

यह AI आधारित सुरक्षा प्रणाली असम, उत्तर बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में करीब 140 किलोमीटर से अधिक संवेदनशील रेल मार्गों पर लगाई जा चुकी है। रेलवे का कहना है कि इस तकनीक के लागू होने के बाद हाथियों और ट्रेनों की टक्कर की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।

रेलवे ने बताया कि वन विभाग के साथ समन्वय, ट्रेनों की नियंत्रित गति और आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से वन्यजीवों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। इस मॉडल को सफल मानते हुए अब इसे देश के अन्य वन क्षेत्रों में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह पहल न केवल हाथियों की रक्षा करेगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी अहम भूमिका निभाएगी।