राधिका खेड़ा ने भूपेश बघेल को महिला विरोधी बताया
By : hashtagu, Last Updated : December 30, 2025 | 2:46 pm
रायपुर: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं राधिका खेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर तीखा हमला बोला है। राधिका ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पत्नी पर मंच से की गई निजी टिप्पणी महिला विरोधी मानसिकता को दर्शाती है। उनका कहना है कि यह कोई जुबान फिसलने या राजनीतिक आलोचना का मामला नहीं, बल्कि कांग्रेस की महिला-विरोधी सोच का उदाहरण है।
राधिका ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस की यह सोच और अधिक उजागर हो रही है। उन्होंने कहा कि मंच से CM की पत्नी पर टिप्पणी करना बेहद निंदनीय है और कांग्रेस का महिला-विरोधी DNA सत्ता जाते ही और ज्यादा दिखाई दे रहा है।
वीडियो में भूपेश बघेल गार्डन निर्माण को लेकर सवाल उठाते नजर आए थे। उन्होंने पूछा कि गार्डन बनाने की क्या जरूरत है, क्या यह मोहल्ले वालों की मांग है, और क्या मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी रोज वहां घूमने आते हैं।
बदतमीज़ “ठगेश की पाठशाला” के संस्थापक,
स्वघोषित ‘कका’ ने एक बार फिर
अपनी घटिया, महिला-विरोधी सोच उगल दीमंच से CM विष्णुदेव साय जी की पत्नी पर निजी टिप्पणी—
न जुबान फिसलना है,न राजनीतिक आलोचनाये कांग्रेस की
महिला-विरोधी DNA की सड़ांध है
जो सत्ता जाते ही
और ज़्यादा बदबू मार रही pic.twitter.com/HZMdjRgUic— Radhika Khera (@Radhika_Khera) December 29, 2025
राधिका खेड़ा पहले भी DSP कल्पना वर्मा और रायपुर के कारोबारी दीपक टंडन से जुड़े मामलों पर बयान दे चुकी हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्होंने दीपक टंडन के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी तत्कालीन सचिव सौम्या चौरसिया से कथित संबंधों की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
राधिका ने सवाल उठाया कि कुछ ही वर्षों में छोटे व्यापारी से बड़े कारोबारी बनने की कहानी क्या है और दीपक टंडन किसके निर्देश पर सौम्या चौरसिया से जेल में मिलता था। उनका कहना है कि इन सभी बिंदुओं की निष्पक्ष जांच जरूरी है, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
राधिका खेड़ा के बारे में:
राधिका खेड़ा ने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की थी। इससे पहले वे कांग्रेस की नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर और नेशनल सेक्रेटरी व सोशल मीडिया हेड रह चुकी हैं। उन्होंने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी से हाई स्कूल की पढ़ाई की और दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से पॉलिटिकल साइंस में बीए (ऑनर्स) की डिग्री ली है।




