रिटायर्ड CS अमिताभ जैन बने छत्तीसगढ़ के नए राज्य मुख्य सूचना आयुक्त, दो अन्य की भी नियुक्ति

By : hashtagu, Last Updated : January 10, 2026 | 6:30 am

रायपुर:   राज्य सरकार ने राज्य सूचना आयोग में लंबे समय से लंबित नियुक्तियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। शासन ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन(Amitabh Jain) को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। इसके साथ ही दो अन्य व्यक्तियों को राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों को लेकर राज्यपाल के नाम और आदेश से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी, लेकिन मामला न्यायालय में होने के कारण प्रक्रिया अटकी हुई थी। अब सभी कानूनी अड़चनें दूर होने के बाद शासन ने रिटायर्ड मुख्य सचिव अमिताभ जैन को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

इसके अलावा राज्य सूचना आयुक्त के पद पर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार शिरीष चंद्र मिश्रा की नियुक्ति की गई है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन तीनों की नियुक्ति तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि मुख्य सूचना आयुक्त और राज्य सूचना आयुक्तों की सेवा शर्तें, वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं भारत सरकार की 24 अक्टूबर 2019 की अधिसूचना के तहत निर्धारित होंगी। यह अधिसूचना “सूचना का अधिकार (केंद्रीय सूचना आयोग एवं राज्य सूचना आयोगों में पदावधि, वेतन, भत्ते एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2019” के अंतर्गत जारी की गई है।

आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से और उनके आदेशानुसार जारी किया गया है। इन नियुक्तियों के बाद राज्य सूचना आयोग के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।