IND vs NZ पहला वनडे: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, विराट कोहली की शानदार पारी
By : hashtagu, Last Updated : January 11, 2026 | 11:12 pm
वडोदरा। भारत (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने 300 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। टीम की ओर से डेवन कॉनवे ने 84 रन और हेनरी निकोल्स ने 62 रनों की अहम पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों ने मध्य ओवरों में अच्छी वापसी करते हुए रन गति पर अंकुश लगाया।
जवाब में भारत की शुरुआत संतुलित रही। शुभमन गिल ने 56 रनों की उपयोगी पारी खेली। विराट कोहली ने एक बार फिर अपने अनुभव का परिचय देते हुए 93 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने अंत में 29 रन नाबाद रहकर भारत को जीत दिलाई।
विराट कोहली की इस पारी के दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की और सबसे तेज 28 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। भारत ने 6 गेंद शेष रहते मुकाबला अपने नाम किया।
Prevailing in a thriller! 👏
A victory by 4⃣ wickets for #TeamIndia to take a 1⃣-0⃣ lead in the three-match series 🥳
Scorecard ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1pT7kPjsU3
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026




