T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू नहीं बदलेंगे, ICC ने साफ किया रुख

By : hashtagu, Last Updated : January 12, 2026 | 11:47 pm

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चल रही अटकलों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने स्पष्ट कर दिया है कि बांग्लादेश के मुकाबलों के वेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। सुरक्षा कारणों का हवाला देकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से की गई मांग को ICC ने फिलहाल स्वीकार नहीं किया है।

ICC से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा समीक्षा के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि बांग्लादेश टीम के लिए भारत में खेलने को लेकर कोई गंभीर खतरा नहीं है। सुरक्षा स्तर को कम से मध्यम श्रेणी में आंका गया है, ऐसे में मैचों के आयोजन स्थल बदलने की जरूरत नहीं मानी गई।

बताया गया है कि बांग्लादेश टीम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ग्रुप स्टेज के मुकाबले भारत में ही खेलेगी। शुरुआती मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जबकि एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में प्रस्तावित है। ICC ने साफ किया है कि पहले से जारी शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।

इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच भारत से बाहर या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग की थी। हालांकि ICC का कहना है कि मेजबान देश और स्थानीय प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

ICC ने यह भी संकेत दिए हैं कि टूर्नामेंट की तैयारियां तय योजना के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं और सभी टीमों को समान सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। फिलहाल बांग्लादेश के मैचों को लेकर स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है और वेन्यू यथावत रहेंगे।