Iran Crisis: तेहरान से दिल्ली लाने की तैयारी, फंसे भारतीयों और छात्रों की होगी सुरक्षित वापसी
By : dineshakula, Last Updated : January 15, 2026 | 11:20 pm
तेहरान/नई दिल्ली। ईरान (Iran) में हालात बिगड़ने के बीच भारत सरकार वहां फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को सुरक्षित देश वापस लाने की तैयारी में जुट गई है। विदेश मंत्रालय ने निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी है। तेहरान से दिल्ली के लिए विशेष फ्लाइट चलाने की योजना बनाई गई है। इसके तहत सबसे पहले छात्रों और जरूरतमंद भारतीयों को भारत लाया जाएगा।
ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों से दूतावास के जरिए संपर्क किया जा रहा है। छात्रों से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है ताकि उनकी संख्या और स्थिति का सही आकलन किया जा सके। सरकार की प्राथमिकता उन छात्रों को निकालने की है, जो मौजूदा हालात में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं या आर्थिक और अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारतीय दूतावास लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था भी की जा सकती है। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि किसी भी भारतीय को संकट में नहीं छोड़ा जाएगा।
ईरान में फंसे कई छात्रों के परिजनों ने भारत सरकार से जल्द मदद की अपील की है। उनका कहना है कि वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों पर हालात का मानसिक दबाव बढ़ रहा है और वे जल्द भारत लौटना चाहते हैं। सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि सभी को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।
निकासी को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय किया जा रहा है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत के मुताबिक फैसले लिए जाएंगे।

Advisory
