तमिलनाडु चुनाव: राहुल गांधी की बैठक में कांग्रेस का बड़ा प्लान, विजय की भूमिका पर उठ रहे सवाल
By : hashtagu, Last Updated : January 16, 2026 | 5:15 pm
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव (Tamil Nadu Assembly Election) को लेकर अहम राजनीतिक बैठक (big meeting) की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को होने वाली इस बैठक में कांग्रेस पार्टी अपनी चुनावी रणनीति और सत्ता साझेदारी (power sharing) को लेकर विचार करेगी, जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बैठक में तमिलनाडु कांग्रेस के नेतृत्व की ओर से सत्ता में हिस्सेदारी की मांग औपचारिक रूप से रखे जाने की संभावना है, ताकि आने वाले चुनावों में गठबंधन की स्थिति स्पष्ट हो सके।
बैठक के एजेंडे में विश्लेषकों के अनुसार सीट बंटवारा (seat sharing), गठबंधन दलों के साथ तालमेल और विरोधी पार्टियों के खिलाफ रणनीति शामिल है। कांग्रेस चाहती है कि वह चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे और DMK के साथ अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखे। वहीं पार्टी के अंदर कुछ मत यह भी है कि अभिनेता‑राजनेता विजय (Vijay) की नई राजनीतिक पार्टी TVK के साथ संभावित तालमेल पर भी चर्चा हो, क्योंकि वह राज्य में प्रभावी राजनीतिक शक्ति (political force) बनते जा रहे हैं।
इसके अलावा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (screening committee meeting) 18 जनवरी को चेन्नई में होने जा रही है, जहां संभावित उम्मीदवारों के नामों और चुनावी एजेंडा को अंतिम रूप देने पर बातचीत होगी। यह कदम पार्टी की चुनावी तैयारियों को और तेज़ करने की दिशा में माना जा रहा है।
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक राहुल गांधी का रणनीतिक फोकस तमिलनाडु में गठबंधन को मजबूत करने, सीटों के बंटवारे को संतुलित करने और पार्टी की स्थिति को बेहतर बनाने पर है, ताकि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके।




