बीजापुर मुठभेड़ में नक्सली कमांडर पापा राव ढेर, वर्षों से नरसंहारों को दे रहा था अंजाम
By : hashtagu, Last Updated : January 17, 2026 | 4:46 pm
बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में कुख्यात नक्सली कमांडर (Naxalite commander) पापा राव मारा गया। पापा राव पिछले कई वर्षों से सुरक्षाबलों और ग्रामीणों पर हुए नरसंहार (massacres) और हिंसक वारदातों में शामिल था। उस पर इनाम (bounty) घोषित था और वह इलाके में नक्सली गतिविधियों का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता था। इस कार्रवाई में डीवीसीएम स्तर का एक और नक्सली भी मारा गया। सुरक्षाबलों का कहना है कि इस ऑपरेशन से बस्तर क्षेत्र में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और सुरक्षा अभियानों (security operations) को मजबूती मिली है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।




