गावस्कर का विश्लेषण इंडिया की वनडे सीरीज हार की असली वजह सामने आई
By : hashtagu, Last Updated : January 19, 2026 | 1:12 pm
इंदौर : भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 2 1 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज के निर्णायक मुकाबले के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत की हार पर खुलकर अपनी राय रखी और बताया कि टीम कहां चूक गई. उनके मुताबिक भारत की सबसे बड़ी कमजोरी रन चेज के दौरान खराब शुरुआत (start) रही जिसने पूरे मैच का रुख बदल दिया.
गावस्कर ने कहा कि तीसरे वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 124 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलना टीम पर भारी पड़ा. उनके अनुसार जब बड़े लक्ष्य का पीछा किया जा रहा हो तो टॉप ऑर्डर को जिम्मेदारी लेनी होती है लेकिन भारत लगातार शुरुआती विकेट गंवाता रहा. इससे मध्यक्रम पर दबाव बढ़ा और रन रेट (run rate) बनाए रखना मुश्किल हो गया.
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बल्लेबाज कई मौकों पर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. गावस्कर के मुताबिक कोहली की बल्लेबाजी इसलिए खास है क्योंकि वह स्थिति (situation) को समझकर खेलते हैं न कि किसी छवि या रिकॉर्ड के दबाव में. यही वजह है कि वह कठिन हालात में भी टीम को मुकाबले में बनाए रखते हैं.
सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने संयमित बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. दूसरे और तीसरे वनडे में उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया और भारत की कमजोरियों को भुनाया. फील्डिंग में भी भारतीय टीम से चूक हुई जिसका असर सीधे नतीजों पर पड़ा.
इस सीरीज हार के बाद भारतीय टीम की रणनीति और बल्लेबाजी संयोजन पर सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले मुकाबलों में भारत को शुरुआती ओवरों में बेहतर योजना और फील्डिंग में सुधार पर खास ध्यान देना होगा ताकि ऐसी हार से बचा जा सके.




