Honda Electric Scooter: भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगा होंडा
By : hashtagu, Last Updated : April 3, 2023 | 2:07 pm
हालांकि अभी कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कंपनी अपने ईस्कूटरों को किस रूप में लाने वाली है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें से एक स्कूटर एक्टिवा इलेक्ट्रिक हो सकता है. यह कंपनी का मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक माना जाता है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि हो सकता है कि इसी दौरान कंपनी अपने स्कूटर के फीचर्स से पर्दा भी उठा सकती है.
गौरतलब है कि हाल ही में जब एक्टिवा स्मार्ट स्कूटर लॉन्च की गई थी तो उस दौरान जब होंडा के अधिकारी अत्सुशी ओगाटा ने कहा था कि कंपनी साल 2024 तक अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो सकती है. ऐसे में लीक्ड खबरों के अनुसार 29 मार्च को कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है. आपको बता दें कि Activa Electric को कंपनी वैश्विक स्तर पर एक साथ ही लॉन्च कर सकती है. एक्टिवा का नाम वैश्विक स्तर पर काफी चलता है. ऐसे में होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लोगों को काफी पसंद आ सकता है और इसकी पॉपुलैरिटी भी एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वर्जन में भी शानदार रह सकती है.