प्योर ईवी EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से उठा पर्दा, 2023 जनवरी में होगी लॉन्च

By : hashtagu, Last Updated : December 17, 2022 | 12:39 pm

प्योर ईवी ने एक नई ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Motorcycle), इकोड्रिफ्ट ( EcoDryft) को पेश किया है. हैदराबाद स्थित स्टार्ट-अप का कहना है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कम्यूटर सेगमेंट पर लक्षित है, जिसकी कीमतों की घोषणा जनवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी. प्योर ईवी ने कहा है कि उसने पूरे भारत में अपने डीलरों के लिए नए इकोड्रिफ्ट की डेमो यूनिट पेश की हैं और मोटरसाइकिल की बुकिंग भी अगले महीने शुरू होगी.

डिजाइन की बात करें तो इकोड्रिफ्ट कोणीय हेडलैंप, सिंगल पीस स्टेप्ड सीट, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक्स के साथ एक मानक आधुनिक कम्यूटर मोटरसाइकिल का हिस्सा दिखाती है. मोटरसाइकिल में 18 इंच का आगे और 17 इंच का पिछला एलॉय व्हील मिलता है. मोटरसाइकिल चार रंगों- रेड, ग्रे, ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध होगी.

इलेक्ट्रिक मोटर को रियर व्हील हब पर लगाया जाता है, जिसमें परंपरागत रूप से इंजन को पूरी तरह से कवर किया जाता है और संभवत इसमें बैटरी लगाई गई है. मोटरसाइकिल में, एलईडी हेडलैम्प्स और टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, तीन राइड मोड्स (ड्राइव, क्रॉस ओवर और थ्रिल), रिमोट स्टार्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग आदि दी गई हैं.