माननीय का अंदाज जुदा, अपने पति के संग बाइक में बैठकर गईं वोट डालने

By : madhukar dubey, Last Updated : February 17, 2025 | 6:29 pm

अंबिकापुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े(Women and Child Development Minister Lakshmi Rajwade) ने गृहग्राम बीरपुर में मतदान किया। पति ठाकुर राम राजवाड़े के साथ वे मोटरसाइकिल पर बैठकर(Sitting on a motorcycle with her husband Thakur Ram Rajwade.) घर से निकली और मतदान केंद्र पहुंची। गांव के प्राथमिक पाठशाला को मतदान केंद्र बनाया गया है।

मंत्री जब केंद्र में पहुंची तो मतदाताओं की कतार लगी थी। मंत्री लक्ष्मी महिलाओं की कतार में और उनके पति ठाकुर राजवाड़े पुरुषों के कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया।

अपनी बारी आने पर मंत्री ने मतदान किया तथा गांव वालों से भी शत-प्रतिशत मतदान की अपील की। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

इधर… सूरजपुर के महावीरपुर में दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट

सूरजपुर जनपद के ग्राम पंचायत महावीरपुर के बूथ क्रमांक 166 में वार्ड पंच के दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट हुई है। यहां वार्ड पंच के प्रत्याशी विनय गुप्ता और महरुद्दीन के बीच मारपीट का मामला थाने पहुंच गया है। दोनों का सिर फट गया है।

विनय गुप्ता का आरोप है कि फर्जी मतदान कराने की कोशिश का विरोध करने पर उनके ऊपर हमला किया गया। उधर महरुद्दीन का कहना है कि विनय गुप्ता मतदाताओं को धमकाकर अपने पक्ष में मतदान कराने की कोशिश कर रहे थे। इसी बात को लेकर मारपीट हुई है। चोटिल अवस्था में दोनों पक्ष जयनगर थाने पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें :  पंचायत चुनाव : बांट रहे थे शराब ग्रामीणों ने ऐसे पकड़ा, दो आरोपियों पर एफआईआर